Site icon Overlook

पटना में हाईटेंशन तार की चपेट में आई नाव, करंट से 38 यात्री झुलसे, चार लापता

बिहार की राजधानी पटना में एक नाव की पतवार हाईटेंशन तार से छू गई। इससे नाव में करंट उतर गया और 38 यात्री झुलस गए। चार यात्री लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश जारी है। लापता यात्रियों के परिवारीजन लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पटना के कच्ची दरगाह घाट के पास हुआ। लापता यात्रियों में रुस्तमपुर के मुन्ना कुमार, उमा शंकर राय, मलिकपुर के राजेश राय और निखिल राय शामिल बताए जा रहे हैं। फतुहा के डीएसपी ने तीन यात्रियों के लापता होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात नाव की पतवार अचानक हाईटेंशन तार से छू गई। इससे नाव में करंट उतर गया। नाव पर सवार 38 लोग इस हादसे में घायल हो गए। कई अन्‍य लोग जान बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए।

यात्रियों ने बताया कि रविवार रात यह नाव कच्ची दरगाह से रुस्तमपुर के लिए चली थी। इस पर तमाम लोग सवार थे। नाव जैसे ही गंगा नदी के बीचोबीच पहुंची उसकी पतवार कच्ची दरगाह से राघोपुर जाने वाले हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई। इससे सवार 38 लोग झुलस गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कुछ स्थानीय लोग दूसरी नाव से मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने करंट से झुलसे लोगों को आनन-फानन में आसपास के अस्‍पतालों में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और राहत कार्य शुरू कराया।

Exit mobile version