Site icon Overlook

पटना में आतंकी चला रहे थे फोन एक्‍सचेंज! पश्‍च‍िम बंगाल के शख्‍स को तलाशेगी एटीएस

पटना शहर के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पकड़े गए फर्जी एक्सचेंज मामले की जांच एटीएस ही करेगी। एटीएस की जांच में अब पटना पुलिस सहयोग करेगी। मामले में अब तक दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है, जिन्हें जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा। अब तक की छानबीन में जो भी सूचना पुलिस को मिली थी उसे भी एटीएस से साझा किया जाएगा। जांच में पता चला कि फर्जी एक्सचेंज का सरगना पश्चिम बंगाल में छिपा है। इस मामले में पुलिस को आतंकी कनेक्‍शन का शक है। इस इलाके में फर्जी एक्‍सचेंज का मामला पहले भी सामने आ चुका है। पटना में लगातार इस तरह की गतिविधियां सामने आने से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं।

आइबी के इनपुट पर एटीएस और पुलिस ने की थी छापेमारी

आइबी के इनपुट पर एटीएस और पुलिस 20 जुलाई को गर्दनीबाग में छापेमारी कर फर्जी एक्सचेंज का पर्दाफाश किया गया था। इस दौरान दो सगे भाइयों अनिल और सुनील चौरसिया को गिरफ्तार किया गया था। जिन पर फर्जी तरीके से विदेशों में कॉल करने का आरोप है। इनके पास से कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुआ था। अब बंगाल से इस गैंग में शामिल अन्य सदस्य की गिरफ्तारी के बाद कई और नई बातें सामने आ सकती है।

Exit mobile version