Site icon Overlook

नोएडा स्कूल हादसा : बेटे का शव घर ले जाने के लिए परिवार को किराये पर लेना पड़ा टेम्पो

नोएडा में सोमवार को एक स्कूल की दीवार गिरने की घटना में जान गंवाने वाले 7 वर्षीय विवेक के परिजनों की मुसीबत उस वक्त और बढ़ गई जब बेटे का शव घर ले जाने के लिए उन्हें एम्बुलेंस तक नहीं दी गई। काफी देर तक एम्बुलेंस का इंतजार कर थक चुके परिवार को शव सलारपुर गांव स्थित अपने घर वापस ले जाने के लिए एक टेम्पो किराये पर लेना पड़ा।

कपड़े सिलाई का व्यवसाय करने वाले दिनेश यादव (विवेक के पिता) ने अवैध स्कूलों को चलाने की इजाजत देने के लिए जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। दिनेश ने कहा, “मुझे कोई उम्मीद नहीं है कि अधिकारी कुछ करेंगे, वो हमारे बेटे की बॉडी को घर ले जाने के लिए हमें एम्बुलेंस भी नहीं दे सके। मोर्चरी में पुलिस ने हमसे इसके लिए अपने आप प्रबंध करने के लिए कहा और एम्बुलेंस की व्यवस्था करने से इंकार कर दिया। मैंने अपने सबसे छोटे बेटे को अपनी गलती से खो दिया है। हम चाहते हैं कि अपराधियों को दंडित किया जाए और मेरे अन्य बच्चों की देखभाल करने के लिए मुआवजा दिया जाए।”

घटना के बाद विवेक की मां शीला सदमे की हालत में है और रो-रोकर उसका बुरा हाल है। शीला ने कहा, “मेरे तीन बच्चे थे (दो बेटे और एक बेटी) और सबसे छोटा अब जीवित नहीं है। विवेक एक बहुत ही चुलबुला बच्चा था और पढ़ना उसे बहुत पसंद था। मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि वह कभी घर वापस नहीं आ आएगा।”

इस हादसे में जान गंवाने वाले दूसरे बच्चे भूपेंद्र के पिता देव सिंह को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि स्कूल अवैध रूप से चलाया जा रहा था। सब्जी विक्रेता देव सिंह ने बताया कि हम गरीब लोग हैं और अपने बच्चों को स्कूलों में भेजना हमारे लिए एक बड़ी बात है। मुझे नहीं पता था कि स्कूल अवैध था। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की जिम्मेदारी है। अब जो कुछ भी हो, लेकिन मैंने अपना बेटा खो दिया है।

घटना से नाराज बच्चों के माता-पिता और उनके परिजनों ने शव सड़क पर रखकर दादरी मेन रोड को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया।

क्षेत्राधिकारी (सीओ-3) श्वेताभ पांडे ने कहा, “प्रशासन ने विवेक और भूपेंद्र के परिवार को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है। हम जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करे लेंगे।

Exit mobile version