Site icon Overlook

नोएडाः नामी न्यूज चैनल में काम करने वाली महिला एंकर की चौथी मंजिल से गिरकर मौत

देश के नामी टीवी न्यूज चैनल में एंकर के पद पर कार्यरत एक महिला एंकर की चौथे मंजिल से संदिग्ध अवस्था में गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना आज(14 दिसंबर) तड़के 3.30 बजे के आसपास की है। मृतका की पहचान राधिका कौशिक के रूप में हुई है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला सेक्टर 49 कोतवाली में दर्ज है। राधिका सेक्टर 77 के अंतरिक्ष फॉरेस्ट अपार्टमेंट में रहती थी। यह घटना भी वहीं हुई।

राधिका का परिवार जयपुर का रहने वाला है और ये खबर मिलते ही परिजन जयपुर से निकल चुके हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त राधिका नीचे गिरी उसके अपार्टमेंट में उसका साथी एंकर राहुल अवस्थी मौजूद था, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version