Site icon Overlook

नदी में नहाने गए 5 युवक डूबे, 4 युवक को स्थानीय लोगो द्वारा बचा लिया गया, एक गायब की तलाश जारी

गोरखपुर जिले में राजघाट इलाके के राप्ती नदी में नहाने गए पांच दोस्त सोमवार की शाम को डूबने लगे। इस दौरान चार को लोगों ने बचा लिया गया जबकि एक युवक नदी में लापता हो गया है। उसकी तलाश में देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम लगी रही लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि पहले एक युवक डूबा, उसे बचाने के लिए उसके चार और दोस्त गहरे पानी में जाने से डूबने लगे।

जानकारी के मुताबिक, नदी में डूबे युवकों में गोरखनाथ इलाके के सुमेर सागर के रहने वाले शेरू, गोलू और जटेपुर उत्तरी के रहने वाले शेरा और मनोज को बचा लिया गया। वहीं धर्मशाला बाजार के रहने वाले धीरू सोनकर (27) की तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक पांचों युवक शराब के नशे में थे और फिर राजघाट के राम घाट पर नहाने के लिए चले गए थे इसी दौरान नदी का पानी बाढ़ की वजह से बड़ा होने की वजह से युवा डूबने लगे। चार युवकों को बचा लिया गया जबकि एक की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version