Site icon Overlook

दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया मेरठ डबल मर्डर केस का खुलासा

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की थाना सरधना पुलिस ने रविवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गत 13 अगस्त को थाना सरधना क्षेत्र में नाले में दो महिलाओं के शव मिले थे जिनकी शिनाख्त बदरूद्दीन नगर गांव की अफसाना और सीमापुरी दिल्ली की हिना के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नानू गाँव से रतौली जाने वाले रास्ते से नामजद आरोपी गौरव व आकाश शर्मा को सुबह गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि गौरव की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, दो कारतूस और दो खोखे बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि गौरव ने पूछताछ में कहा कि अफसाना से किसी बात पर उसका झगड़ा हो गया था और उसने हिना के साथ मिलकर उससे मारपीट की थी और किसी मामले में फंसाने की धमकी दी थी। अधिकारी ने कहा कि गौरव ने पूछताछ में खुलासा किया कि इसके चलते उसने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर दोनों लड़कियों की गोली मारकर हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिए।

Exit mobile version