Site icon Overlook

दो पत्नी छोड़कर गईं तो पड़ोसी नामर्द कहकर चिढ़ाने लगे, परेशान अधेड़ ने लगाई फांसी,

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पड़ोसियों द्वारा नामर्द कहने से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी।सुसाइड नोट के आधार पर मामले में दो पड़ोसी दंपति को आरोपी बनाया गया है। नोट में लिखा था कि ये पड़ोसी उसे नामर्द कहकर चिढ़ाते हैं। इसी वजह से जान दे रहा हूं। कोर्ट ने चोर लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। सुभाष नगर निवासी मुरली खत्री (53) ने 24 अप्रैल को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला था। इसमें लिखा था कि पड़ोसी उसे नामर्द कहकर मजाक उड़ाते हैं। जिसके कारण वह आत्महत्या कर रहा है। सुसाइड नोट में चार पड़ोसियों के नाम भी लिखे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। पुलिस को जांच में पता चला कि मुरली की पहली पत्नी विवाह के कुछ साल बाद छोड़कर चली गई थी। इसके बाद उसने दूसरी शादी की थी पर दूसरी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। जिसके कारण पड़ोस में रहने वाले सुशील सोनी उसकी पत्नी रोशनी सोनी, राजेश तथा उसकी पत्नी पूजा उसे नामर्द कहकर चिढ़ाते थे। इसके कारण उसने आत्महत्या की थी। पुलिस ने गुरुवार को दोनों दंपतियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Exit mobile version