Site icon Overlook

दोनों आँखे फोड़ की हत्या ,और फिर जलाया चेहरा ,कचरे के ढेर मे पाई गयी लाश

एटा रेलवे रोड पर किसी ने एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर उसके शव को कचरे के ढेर मे फेक दिया है. पहले किसी ने उसकी दोनों आँखे फोड़ी है फिर उसके चेहरे को किसी केमिकल से जलाया है. जिससे की उसके शव की पहचान नहीं की जा पा रही है,.यह दुर्घटना सबसे पहले वंहा मौजूद कुछ लोगो ने जो खोखे की दूकान चलाते है उन्होंने देखा फिर इसकी संपूर्ण जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने वंहा मौजूद सभी सबूत इक्क्ठे किये और पुरे मामले की जांच मे लगी हुई है।

Exit mobile version