Site icon Overlook

देहरादून के आदित्य ने अंतिम मेरिट लिस्ट में पूरे देश में हासिल किया पहला स्थान

आदित्य सिंह राणा ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) 2020 की अंतिम मेरिट लिस्ट में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। आदित्य के पिता, दादा, परदादा, नाना और मामा भी फौज में रहे हैं। परीक्षा में देश भर से कुल 478 छात्रों को सफलता मिली है।

 सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद महिलाएं भी नेशनल डिफेंस एकेडमी में शामिल हो सकेंगी। गौरतलब है कि एनडीए के लिए अब तक सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद महिलाओं को भी एनडीए में शामिल होने का मौका मिलेगा।

भर्ती के लिए यूपीएससी द्वारा साल में 2 बार परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 2021 में दूसरी बार एनडीए के आयोजन के लिए यूपीएससी ने 9 जून को अधिसूचना जारी की थी और इसके लिए 29 जून तक आवेदन मांगे गए थे

Exit mobile version