Site icon Overlook

देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति ने किया सुई गांव का जिक्र

राष्ट्रपति ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित किया। 22 मिनट के संबोधन के दौरान उन्होंने करीब एक मिनट तक भिवानी के स्वप्रेरित आदर्श गांव सुई का भी जिक्र किया।उन्होंने अपने गांव में स्कूल के नए भवन का निर्माण, आधुनिक सुविधाओं से लैस साइंस लैब व पुस्तकालय, 6 एकड़ में झील का निर्माण, गांव में 7 उद्यान का निर्माण, गोशाला का निर्माण, पूरे गांव में इंटरलॉक की गलियां, जरूरतमंद परिवारों के लिए शौचालय निर्माण, गांव में 6 बड़े हाल सहित एक सभागार निर्माण, पूरे गांव को जगमग करती ढाई सौ सौर ऊर्जा की लाइटें लगवाकर विकास कार्यों की मिसाल पेश कर दी। 

राष्ट्रपति ने की थी जिंदल परिवार की सराहना

सेठ श्रीकृष्ण जिंदल द्वारा गांव में करवाए गए विकास कार्यों का अवलोकन करने व विकास कार्यों जनता को लोकार्पित करने के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिंदल परिवार की काफी सराहना की थी। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद व उनकी बेटी स्वाति कोविंद भी आई थी।

Exit mobile version