Site icon Overlook

देव उठानी एकादशी शुभ मुहर्त –

देवउठनी एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है सस्त्रो के अनुसार मान्यता है की इस दिन भगवन विष्णु 4 महीने की लम्बी निंद्रा पूरी करके जागते है इसलिए इसे देव उठनी एकादशी कहते है। यह कृष्णा पक्ष और शुक्ल पक्ष के ग्यारहवे दिन होती है। इस साल की देवउठनी एकादशी 4 नवम्बर को है जिसका शुभ मुहर्त –
04 नवंबर, शुक्रवार, प्रातः 06: 35 मिनट से प्रातः 10: 42 मिनट
इसका पारण 05 नवंबर, शनिवार
पारण समय: प्रातः 06:36 मिनट से प्रातः 08:47 मिनट तक

Exit mobile version