Site icon Overlook

देवर ने भाभी संग किया रेप और नमक डाल कर शव गलाया –

बिहार के दानापुर में एक पिता और उसके दो बेटो ने मिलकर एक घटना को अंजाम दिया जंहा -देवर ने भाभी को बाजार में बुलाया.उसके बाद वह उसे होटल में ले जाता है। रेप करता है और मार कर झाड़िओ में फेक देता है। जिसके बाद वह और उसके भाई बाप मिलकर लाश को ठिकाने लगते है और उसपर नमक दाल देते है। और शव कुछ दिनों में गलकर कंकाल बन जाता है. जिसके बाद बेटी न मिलने पर उसके पिता रिपोर्ट लिखवाते है और तब उन्हें कंकाल प्राप्त होता है। जिसके बाद उसे पोस्टमार्डम के लिए भेजा है। और उन तीनो को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version