Site icon Overlook

देवरिया में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत,ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के सलेमपुर भागलपुर मार्ग पर रविवार की रात में बाइक सवार ओवर टेक करते समय ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, मईल थाना क्षेत्र के बभनिया गांव निवासी नितेश प्रजापति (22) पुत्र राधेश्याम प्रजापति गुजरात में प्लंबर का काम करता था। रविवार की रात में करीब 10:30 बजे मित्र रोहित कुमार के साथ बाइक से इलाज कराने के लिए घर से भागलपुर जा रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के कुंडौली गांव के पास ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे नितेश प्रजापति और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां नितेश की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में ले जाते समय मौत हो गई।

घटना की जानकारी जब गांव पहुंची तो परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था और गुजरात में प्लंबर का काम करता था। छह माह पहले घर आया था। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। थानेदार ने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version