Site icon Overlook

देवरिया जेल में अतीक से मिलीं पत्‍नी, अधिकारियों पर लगाए आरोप

गोरखपुर। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से मिलने देवरिया जिला कारागार में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन सहला खान, पुत्र एजाज पहुंचे। अतीक से तकरीबन एक घंटे की मुलाकात के बाद जेल से बाहर आई शाइस्ता ने बताया कि इसके पहले भी मोहित कई बार अतीक से मिल चुके हैं। उनका हमारे यहां से पारिवारिक व व्यावसायिक रिश्ता रहा है। जिसे मोहित अतीक का गुर्गा बता रहे है उनके एकाउंट से कई बार उन्हें पैसा ट्रांसफर किया गया गया है। मेरा बेटा बाहर रहकर पढ़ता है। कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मिल कर मोहित द्वारा लगाये गए आरोपों के जांच की मांग करुंगी। उन्‍होंने कहा कि कुछ अधिकारियों की शह पर अतीक अहमद को फंसाने की साजिश रची जा रही है। उन्‍होंने कहा कि कुछ अधिकारियों व नेताओं का पैसा मोहित के कारोबार में लगा हुआ है। उसी पैसों को हड़पने की मोहित साजिश रच रहे हैं।
अधिकारी भी पहुंचे जिला कारागार
जिला कारागार में बंद बाहुबली अतीक अहमद व मोहित जायसवाल प्रकरण में एडीएम प्रशासन राकेश पटेल के नेतृत्व में एएसपी शिष्यपाल सिंह, एसडीएम रामकेश यादव जांच करने पहुंचे।अधिकारी जेल का गहन निरीक्षण कर रहे हैं।

Exit mobile version