Site icon Overlook

दुबारा से बिक गया ट्वीटर -Elon Musk ने ख़रीदा

ट्वीटर के मालिक दुनिया के सबसे अमीर सक्श बन गए है। उन्होंने 44 अरब डॉलर (करीब 3.30 लाख करोड़ रुपये) में ट्वीटर खरीद लिया है। पहले इसके मालिक पराग अग्गरवाल थे लेकिन अब इसके मालिक Elon Musk है। पराग ने पांच महीने पहले ही ट्वीटर की जिम्मेदारी अपने हाथो मे ली थी और अब यह उनके हाथो से Elon Musk के हाथो सौप दी गयी है. कई देशो के लोगो ने इसपर सकारात्मक टिप्पडी दी तो कई लोगो ने नकारात्मक।

Exit mobile version