Site icon Overlook

दिवाली पर धन लक्ष्मी यंत्र की स्थापना करे होगी बरकक्त –

दिवाली का त्यौहार सभी के लिए खुसिया लाता है इस दिन सभी लोग माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा करते है। साथ ही पूजा में सभी उपयोगी वास्तु शामिल की जाती है। लेकिन कुछ लोग सबसे जरुरी चीज पूजा में शामिल करना भूल जाते है -इस यंत्र की महिमा के कारण आप पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।जिसका नाम है लक्ष्मी यन्त्र ,इसका फायदा घर में इस प्रकार होता है।
घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है और सुख-शांति बनी रहती है।
आपको हर तरह की आर्थिक परेशानी से बचाने के लिए यह चमत्कारी यंत्र बहुत कारगर माना जाता है।
यदि परिवार का कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो इस यंत्र की विधि विधान से पूजा करने से उस रोग में लाभ मिलता है।
इस यंत्र की महिमा से आप अपना पुराना रुका हुआ धन वापस पा सकते हैं और कर्ज से जल्द मुक्ति पा सकते हैं।
इस यंत्र की प्रतिदिन पूजा करने से धन प्राप्ति के नए-नए उपाय प्राप्त होते हैं।

Exit mobile version