Site icon Overlook

दिल्ली : रोहतक रोड पर लगा 15 किमी लंबा जाम, बेहतर सड़कों के लिए सड़क पर उतरे मुंडका के लोग

सोमवार सुबह मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास टीकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इसकी वजह से दिल्ली-हरियाणा राष्ट्रीय राजमार्ग (रोहतक रोड) पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

सुबह अपने दफ्तरों के लिए निकले लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं और प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वर्मा के भाई एवं पूर्व महापौर आजाद सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गांव के लोग धरने पर बैठे हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।

सड़क पर लगे भारी जाम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दोनों साइड के रोड बंद कर ट्रैफिक को डायवर्ट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

हल्की बारिश होने पर ही रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी जमा होने से अक्सर जाम लग जाता है। दो-तीन किलोमीटर का सफर तय करने के लिए लोगों को दो से तीन घंटे लग जाते हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ”मुंडका मेट्रो स्टेशन के नीचे प्रदर्शन के कारण दोनों साइड का ट्रैफिक बंद कर दिया गया हैI ट्रैफिक को नांगलोई पानी की टंकी से नजफगढ़ की तरफ व घेवरा मोड़ से कंझावला की तरफ मोड़ दिया गया हैI” 

Exit mobile version