Site icon Overlook

दिल्ली में रेलवे फाटक नहीं खोलने पर रेलवे गेटमैन के हाथ-पैर काट डाले

राजधानी दिल्ली में रेलवे के एक गेटमैन पर क्रॉसिंग गेट नहीं खोलने पर बुरी तरह से हमला किया गया। इस दौरान बेरहम बदमाशों ने पहले तो गेटमैन को बुरी तरह पीटा और फिर उसके हाथ और पैर काट दिए। गेटमैन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नरेला और रठधना के बीच रेलवे लेवल गेट नंबर 19 पर तैनात कुंदन पाठक पर तीन बाइक सवारों ने हमला कर दिया। पाठक ने 18101 मुरी एक्सप्रेस के आने की वजह से गेट खोलने से मना कर दिया था। इससे गुस्साए बदमाशों ने पाठक के दोनों हाथों और पैरों को काट दिया और इस दौरान उनके गले को भी चोट पहुंचाई।

अधिकारी ने कहा कि पाठक को नई दिल्ली स्थित रेलवे सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी हो रही है। घटना की जानकारी मिलते ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी अस्पताल का दौरा किया और पाठक की स्थिति की जानकारी ली।

अधिकारी ने कहा कि रेलवे इलाज का सारा खर्च उठा रही है ताकि वह जिंदा बच सकें और हमारे बीच दोबारा आ सकें। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गेटमैन पर हुए हमले के बाद लगभग पांच ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई।

घटना रविवार देर रात 12 बजकर 40 मिनट पर हुई। बिहार के बांका जिले के रहने वाले पाठक 2013 में रेलवे में भर्ती हुए थे।

Exit mobile version