Site icon Overlook

दिल्ली पहुंचे CM नीतीश, मची सियासी हलचल-सीट शेयरिंग पर लग सकती है मुहर

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना पूर्व घोषित कार्यक्रम के सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए और मंगलवार की सुबह दिल्ली एम्स में उन्होंने अपना रूटीन हेल्थ चेकअप कराया। मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों के मुताबिक नीतीश संभवतः अगले कुछ दिनों तक वहां रहेंगे।

संभावना ये भी जतायी जा रही है कि वे दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजग के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी मिल सकते हैं।

बता दें कि गत रविवार को पटना में आयोजित जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह के साथ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के साथ सीट समझौते का मामला अंतिम चरण में है।

वहीं,  रविवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने भी स्पष्ट कर दिया था कि सीट बंटवारे को लेकर कहीं कोई मतभेद नहीं हैं। सम्मानजनक रूप से जेडीयू को सीटें मिल रही हैं।

Exit mobile version