Site icon Overlook

‘दारोगा’ बनकर पुलिस चौकी में बैठा ‘हेड कांस्टेबल’ निलंबित

हरिद्वार की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थिति भगवानपुर थाने की मंडावर चौकी पर एक एचसीपी(हेड कांस्टेबल)दारोगा बनकर दो स्टार लगाकर ड्यूटी करते हुए मिला है। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान एचसीपी को दो स्टार लगाए हुए पकड़ा है। कार्रवाई करते हुए एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने एचसीपी को निलंबित कर दिया। वहीं चौकी प्रभारी को घटना की जानकारी देने के बाद भी देरी से मौके पर पहुंचने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ मंगलौर मनोज कत्याल को सौंपी गई है।
एसएसपी रिधिम अग्रवाल के मुताबिक मामला 14 दिसंबर की रात का है, जब वो निरीक्षण करते हुए मंडावर चौकी पहुंची।
एसएसपी रिधिम अग्रवाल  ने सामान्य महिला बनकर कंट्रोल रूम को सूचना दी कि मंडावर चौकी में पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता हो गई है। मामले की जानकारी कंट्रोल रूम से चौकी प्रभारी प्रशांत बहुगुणा को दे दी गई। जब तक चौकी प्रभारी प्रशांत बहुगुणा चौकी पर आते एसएसपी रिधिम अग्रवाल चौकी पर पहुंच चुकी थी। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने चौकी पर तैनात पदोन्नत एचसीपी दिनेश जुयाल से चौकी के रजिस्टर दिखाने को कहा।  एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने देखा कि एचसीपी ने दो स्टार लगाए हुए है, जबकि नियमानुसार एचसीपी दो स्टार नहीं लगा सकता है। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने एचसीपी दिनेश जुयाल को सस्पेंड कर दिया। वहीं पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की सूचना मिलने के 35 मिनट बाद भी चौकी प्रभारी प्रशांत बहुगुणा के मौके पर न पहुंचने पर एसएसपी रिधिम अग्रवाल  ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही एसएसपी ने मामले की जांच सीओ मंगलौर मनोज कत्याल को सौंप दी है।  बताया जा रहा है कि चौकी में भी एसएसपी रिधिम अग्रवाल को रजिस्टर में भी खामियां मिली है। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित वर्दी न पहनने के आरोप में एचसीपी को सस्पेंड किया गया है। बताया कि चौकी में एचसीपी दारोगा की वर्दी पहनकर बैठा हुआ था।

पहले भी हुई है प्रशांत पर कार्रवाई
मंडावर चौकी के प्रभारी प्रशांत बहुगुणा पूर्व में भी पथरी थाने की फेरुपुर चौकी के प्रभारी रहते हुए लाइन हाजिर किया गया था। इससे पहले अवैध खनन के आरोप में प्रशांत बहुगुणा को 13 अगस्त वर्ष 2017 को पूरी चौकी के साथ तत्कालीन एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने लाइन हाजिर किया था। उस वक्त एसएसपी ने पूरी चौकी को ही लाइन हाजिर किया था।

अहम चौकी है मंडावर 
मंडावर चौकी हरिद्वार जिलेकी अहम चौकी में से एक है। मंडावर चौकी से सहारनपुर की सीमा भी लगती है। ठंड के मौसम में यूपी की सीमा से लगे गांवों में अपराध बढ़ जाता है। साथ ही चेकिंग के लिए भी इस चौकी को महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी चौकी में लापरवाही बरतने का मामला अपने आप में गंभीर हो जाता है।

Exit mobile version