Site icon Overlook

दबंगों ने बाजार में युवको को बेरहमी से मारा,बाइक को तोडा और फ़ोन भी छीना, दबंगो की खिलाफ एफआईआर दर्ज

कानपुर में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे बर्रा में बीच सड़क पर दबंगों का तांडव देखने को मिला। यहां 40 से ज्यादा लड़कों का एक झुंड बाइक सवार युवक पर टूट पड़ा। दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान उस पर कभी ईंट से हमला हुआ तो कभी डंडे बरसाए गए।

दबंगों ने युवक की बाइक भी ईंटों से कुचल दी। एक राहगीर मारपीट का वीडियो बनाने लगा तो दबंगों ने उसे भी दबोच लिया और मोबाइल लूटने के बाद उसे भी बेरहमी से पीटा। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले।

एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसे बुधवार सुबह तक होश नहीं आया। बर्रा पुलिस 35 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दबंगों की तलाश में जुट गई है। हालांकि मारपीट की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसे पुरानी रंजिश मान रही है।

Exit mobile version