Site icon Overlook

तेल का खेल तेल के नाप तोल में कर रहे थे घपला अफसर बाबू सहित ५ कर्मचारियो को किया निलंबित

केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) में हुए डीजल घोटाले में कई अन्य अफसर और कर्मचारी शामिल हैं। शासन ने प्राधिकरण के वित्त विभाग की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए केडीए वीसी अरविंद सिंह से एक हफ्ते में रिपोर्ट तलब की है। इसमें घोटाले में लिप्त वित्त अफसरों, कर्मचारियों का नाम और पदनाम के साथ ब्योरा मांगा गया है।

नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जलकल कर्मचारी समन्वय संघ के अध्यक्ष बचाऊ सिंह ने डेढ़ साल पहले तत्कालीन मंडलायुक्त से विकास प्राधिकरण में हो रहे डीजल घोटाले की शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी। मंडलायुक्त की तरफ से कराई गई जांच में दिसंबर 2017 से दिसंबर 2019 के बीच 2.15 करोड़ रुपये के डीजल घोटाले की पुष्टि हुई। इस मामले में शासन ने चार दिन पहले घोटाला अवधि में विकास प्राधिकरण के केयरटेकर रहे तीन अवर अभियंताओं असद अली सिद्दीकी, रवींद्र प्रकाश, कर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया था, जबकि दो अन्य कर्मियों को निवर्तमान केडीए उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने निलंबित किया था।

Exit mobile version