Site icon Overlook

तेजस्‍वी यादव-चिराग पासवान ने बोला नीतीश सरकार पर हमला, बचाव में उतरा जदयू

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव और लोजपा के जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर एक साथ हमला बोला है। दोनों ही नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि नीतीश सरकार ने विगत पांच वर्षों से एससी-एसटी वर्गों की छात्रवृत्ति बंद कर लाखों गरीब छात्रों का भविष्य बर्बाद कर दिया। तेजस्‍वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस संबंध में पूछे जाने पर वे अनभिज्ञता प्रकट करेंगे। बाकी प्रदेशों में केंद्र समर्थित यह छात्रवृत्ति कैसे मिल रही है? लोजपा (चिराग गुट) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं अुनसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भुगतान तत्काल सुनिश्चित करे। जिस छात्रवृत्ति योजना का 75 फीसद पैसा केंद्र सरकार वहन करती हो उस योजना से लाभार्थियों को पिछले 3 साल से वंचित रखा जा रहा है। इससे 15 लाख विद्यार्थी परेशान हैं। इस आरोप पर जदयू ने क्‍या जवाब दिया, ये भी हम आपको बताएंगे।

Exit mobile version