Site icon Overlook

तेजस्वी यादव बोले-अखिलेश ही हरा सकते हैं बीजेपी को, यूपी चुनाव में सपा को आरजेडी का साथ

राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि उनकी पार्टी ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का साथ दिया था क्‍योंकि वहां वही भाजपा को हरा सकती थीं। इसी तरह उत्‍तर प्रदेश में हम (आरजेडी) समाजवादी पार्टी का साथ देंगे क्‍योंकि वहां भाजपा को हराने में वही सक्षम हैं।

लोस चुनाव में भी सपा का दिया था साथ

 राजद नेता तेजस्वी यादव ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस गठबंधन की बधाई दी थी। तब तेजस्‍वी ने कहा था कि इस समय देश में भाजपा के खिलाफ जबरदस्त माहौल है। भाजपा विकास का वादा कर सत्ता में आई थी लेकिन उसने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। न तो दो करोड़ नौकरियां दीं और न ही 15 लाख रुपये देश की जनता को दिए।

Exit mobile version