Site icon Overlook

तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत छह लोगों पर केस दर्ज उन पर आरोप है कि उन्होंने 5 करोड़ लेकर भी टिकट नहीं दिया

5 करोड़ लेकर टिकट ना देने के आरोप में विपक्ष नेता तेजस्वी यादव तथा मीसा भारती समेत छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है | उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज कराई गई है | कि उन्होंने 5 करोड रुपए लेकर भी टिकट नहीं दिया साथ ही उनकी बहन मीसा भारती पर भी आरोप लगाया गया | कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने पटना के सीजेएम की अदालत में परिवाद दायर किया है | जिसमें उनके ऊपर आरोप लगाया गया है, कि उन्होंने भागलपुर से लोकसभा का टिकट देने के बदले में 15 जनवरी 2019 को 5 करोड़ रुपए लिए थे |लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया उनकी जगह शैलेश कुमार को टिकट दे दिया गया |उसके बाद उन्हें कहा गया कि विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा ,लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ, उन्हें विधानसभा चुनाव का टिकट भी नहीं दिया | गया संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जब उन्होंने तेजस्वी यादव से संपर्क किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई | इन सभी आरोपों के लगाए जाने के बाद सीजेएम विजय किशोर सिंह ने सभी के खिलाफ f.i.r. के आदेश दिए पटना एसएसपी ने बताया कि उनको अभी तक ऐसा आदेश प्राप्त नहीं हुआ है | आदेश प्राप्त होते ही उनकी आज्ञा का पालन किया जाएगा तथा कार्यवाही चालू की जाएगी |

Exit mobile version