Site icon Overlook

तेजस्वी ने बुलाई RJD की हाईलेवल मीटिंग,राबड़ी आवास पर जुटेंगे पार्टी के बड़े नेता

पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर यह बैठक मंगलवार दोपहर दो बजे से बुलाई गई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के साथ मिलकर पार्टी के बड़े नेता उपचुनाव की रणनीति बनाएंगे।

विधानसभा चुनाव में राजद की ओर से उतरे सभी प्रत्याशियों और पूर्व विधायकों को मौजूद रहने को कहा गया है। बैठक में तेजस्‍वी यादव के अलावा पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी, प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक का उद्देश्‍य उपचुनाव में पार्टी उम्‍मीदवारों की जीत के लिए रणनीति बनाने के साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अन्‍य कार्यक्रमों पर विचार करना है।सूत्रों के मुताबिक इस बार बैठक में तेजस्‍वी द्वारा कही गई बातों को एक-एक कॉपी के रूप में सभी सदस्‍यों को दिया जाएगा। ताकि कहीं कोई कन्‍फ्यूजन की स्थिति न रहे और कही गई बातों को सही ढंग से लागू किया जा सके।

Exit mobile version