Site icon Overlook

तेजप्रताप ने ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी नहीं ली वापस, कोर्ट से निकलकर बोले- अपने फैसले पर कायम हूं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) के पुत्र तेजप्रताप यादव (tej pratap yadav) गुरुवार को पटना पहुंचे। यहां कोर्ट में पत्नी ऐश्वर्या से तकाल की अर्जी पर सुनवाई हुई और इस दौरान तेजप्रताप तलाक लेने की मांग पर अड़े रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेजप्रताप पर परिवार का तलाक की अर्जी वापस लेने का दवाब था।

कोर्ट से बाहर निकलने के बाद तेजप्रताप ने कहा कि तलाक के अपने फैसले पर कायम और कोर्ट से अर्जी वापस नहीं लूंगा। तेजप्रताप के कोर्ट से निकलने के बाद अफरा तफरी मच गई। तेजप्रताप ने कहा कि मैं अपनी लड़ाई से पीछे नहीं हटूंगा।

आपको बता दें कि करीब एक माह पहले तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी। इसके बाद से लालू प्रसाद यादव के परिवार में हड़कंप मचा हुआ था। तब से तेजप्रताप प्रवास पर हैं। कुछ दिन बनारस में बिताने के बाद वे 6 नवंबर को वृंदावन पहुंचे थे। यहां उन्होंने 22 दिन गुजारे। इस दौरान वह पूरी तरह भक्तिभाव में डूबे नजर आए। कभी वृंदावन के मंदिर में दर्शन करते दिखे, तो कभी राधारानी की शरण में बरसाना पहुंचे। चौरासी कोस की यात्रा में आने वाले मंदिरों में भी तेजप्रताप ने दर्शन किए। इस दौरान वह अपने कुछ साथियों के अलावा किसी से नहीं मिले।

तेजप्रताप यादव बुधवार को तटिया स्थान द्वारा संचालित बिहार वन स्थित गोशाला पहुंचे थे। उनके साथ उनके बरसाना के साथी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा और कुछ अन्य लोग थे। यहां उन्होंने काफी समय व्यतीत किया। बुधवार शाम को वह कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Exit mobile version