Site icon Overlook

तेजप्रताप के तलाक मामले में टल गई सुनवाई, नए जज ने ​नहीं दिया है योगदान

पटना। तेजप्रताप यादव की ओर से पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए दिए गए आवेदन पर आज फैमिली कोर्ट में होनेवाली सुनवाई टल गयी। दरअसल तेजप्रताप यादव के तलाक मामले की सुनवाई कर रहे फैमिली कोर्ट के जज का तबादला हो गया है. जबकि, नए जज ने अब तक योगदान नहीं दिया है। इसकी वजह से आज इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी।

जानकारी के अनुसार तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई कर रहे पटना के फैमिली कोर्ट के जज उमाशंकर द्विवेदी का खगड़िया तबादला हो गया है। उन्हें डिस्ट्रिक्ट जज बनाया गया है. जबकि, गया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण बिहारी पांडेय को पटना के फैमिली कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इधर नए जज ने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। इसकी वजह से मंगलवार को मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। बता दें कि 30 नवंबर, 2018 को इस मामले की सुनवाई करते हुए तत्कालीन जज उमाशंकर द्विवेदी ने तेजप्रताप की पत्‍नी ऐश्वर्या राय को नोटिस जारी किया था और 8 जनवरी 2019 को अपना पक्ष रखने के लिए कहा था।

उधर तेजप्रताप यादव तलाक मामले में अपने फैसले पर पूरी तरह अडिग है। वे बार-बार कह रहे हैं कि मैं किसी भी कीमत पर अपनी पत्नी एेश्वर्या से तलाक का फैसला नहीं बदल सकता। मैं तलाक लेकर ही रहूंगा और मेरे इस फैसले को अब भगवान भी नहीं बदल सकते। उन्होंने कहा कि तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों अचानक खबर उड़ी कि तेजप्रताप ने तलाक का फैसला बदल दिया है और वो अपनी अर्जी वापस लेंगे। मीडिया में यह बात आते ही तेजप्रताप ने इस पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि वे अपने फैसले पर पूरी तरह अडिग है। उन्होंने साफ कहा कि कुछ लोगों की ओर से इसे लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। लेकिन, मैं अपने फैसले पर अडिग हूं।

बता दें कि 30 नवंबर को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई थी। तेजप्रताप निर्धारित समय पर कोर्ट में हाजिर हुए थे और जज से आग्रह किया था कि बंद कमरे में इसकी सुनवाई हो। कोर्ट ने तेजप्रताप के आग्रह को मानते हुए बंद कमरे में तलाक मामले की सुनवाई की थी और उनकी पत्नी ऐश्वर्या को नोटिस जारी किया था। उसी दिन केस की सुनवाई के लिए 8 जनवरी की तारीख निर्धारित की गई थी। इसमें एेश्वर्या को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था।

मालूम हो कि राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप ने ऐश्वर्या राय से शादी के पांच महीने बाद ही तलाक को लेकर दो नवंबर को पटना के कोर्ट में अर्जी दायर की थी। इसे लेकर पारिवारिक स्तर पर तेजप्रताप को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन अब तक यह प्रयास बेकार साबित हुआ है। अब सबों की नजर इस पर टिकी हुई है कि ऐश्वर्या कोर्ट में क्या कहती हैं।

Exit mobile version