Site icon Overlook

तेजप्रताप के आर्थिक मददगारों की हो रही पहचान, लालू यादव खुद लगा रहे पता

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र व विधायक तेजप्रताप यादव के लगातार करीब एक महीने से घर से बाहर रहने और यात्रा दर यात्रा करने के दौरान उन्हें आर्थिक मदद करने वाले की पहचान की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास से लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

जिद पर अड़े हैं तेजप्रताप 
तेजप्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की जिद पर अड़े हैं। उन्होंने इस संबंध में परिवार न्यायालय में दाखिल किए गए आवेदन को लेकर 29 नवंबर को कोर्ट में उपस्थिति भी दर्ज करा दी है। इसके बाद भी घर नहीं गए हैं।

पहले होटल फिर मित्रों के यहां रह रहे 
जानकारी के मुताबिक गत 28 नवंबर को वृंदावन से लौटने के बाद तेजप्रताप पहले स्थानीय होटल में ठहरे और उसके बाद अब वे मित्रों के घरों पर रह रहे हैं। राजद सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद स्वयं तेजप्रताप के मददगारों की पहचान करने और उन्हें शरण देने वालों के बारे में पता लगा रहे हैं। पार्टी नेतृत्व तेजप्रताप के इन मददगारों को पार्टी और परिवार के लिए नुकसानदेह मान रहा है।

Exit mobile version