Site icon Overlook

तीर्थनगरी के संतों ने किया मेयर का सम्मान

उत्तराखंड मेयर कांउसिल की उपाध्यक्ष बनने पर संत समाज ने मेयर अनिता ममगाईं का सम्मान किया। मंगलवार को अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष रामानुजाचार्य गोपालाचार्य महाराज के नेतृत्व में देवभूमि ऋषिकेश के संतों ने मेयर से मुलाकात करते हुए उन्हें नये दायित्व की सफलता को लेकर शुभकामनाएं दी। संतों का अभिनंदन स्वीकारते हुए मेयर ने कहा कि संतों ने अपने सेवाकार्य और विचारों से समाज को राह दिखाने का काम किया है। संत समाज समय-समय पर राजसत्ता को भी सद्मार्ग पर चलने की सीख देते हैं। वर्षों से भारत की प्राचीन संस्कृति का संरक्षण संतों की छत्रछाया में ही होता रहा है। इस मौके पर समिति के सचिव अरुणआनंद सरस्वती, पंडित रवि शास्त्री, स्वामी गोपी बाबा, केशवदास आदि शामिल थे

Exit mobile version