Site icon Overlook

तल्ला सल्ट के पैथोड़िया में स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त, चार यात्री घायल

रामनगर से हरणा जा रही स्विफ्ट डिजायर कार चिमटा-हरणा मोटर मार्ग पर पैथोड़िया के पास रविवार को सायं तीन बजे असंतुलित होकर पच्चीस मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार बलवंत सिंह (32) पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम हनेड़ी (तल्ला सल्ट), दीपू आर्या (30) पुत्र गोपाल राम, चालक सुमित पांडे (38) पुत्र केवलानंद और राजू आर्य (27) पुत्र चंदन राम निवासी रामनगर घायल हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों और राजस्व उप निरीक्षक जगमोहन शाह ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। घायलों को भौनखाल स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने चारों को रामनगर रेफर कर दिया है। दुर्घटना का कारण सड़कों की खस्ताहाल स्थिति और सड़कों में कई स्थानों पर पत्थर गिरा होना बताया जा रहा है।

एक बोलेरो गोबर से रपटकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। दुर्घटना में वाहन सवार चालक घायल हो गया।

रविवार को सुबह साढ़े छह बजे बोलेरो से चालक प्रकाश चौैधरी अपने गांव कुसियाचौना से छिड़गा जा रहे थे। सदर बाजार बस स्टॉप पर बोलेरो गोबर में फिसल कर बोलेरो सड़क से नीचे लुढ़क गई। दुर्घटना में चालक प्रकाश चौधरी (35) अकेले सवार थे।

स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला उन्हें हल्की चोट आई है। पिछले माह 19 जुलाई को एक सेंट्रो कार भी इस स्थान पर गोबर में रपटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। इस जगह पर आए दिन दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

Exit mobile version