Site icon Overlook

तलाक के सालों बाद ऋतिक ने एक्स वाइफ सुजैन के लिए लिखा इमोशनल नोट

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने भले ही तलाक ले लिया है, लेकिन आज भी दोनों साथ में पार्टीज और इवेंट्स में साथ नजर आते हैं। दोनों अपने बच्चों के साथ वेकेशन पर भी जाते हैं। अब हाल ही में ऋतिक ने सुजैन और दोनों के बीच के रिश्ते पर अपनी दिल की बात कही है। दरअसल, ऋतिक ने बच्चों और सुजैन के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, ये हैं सुजैन जो मेरी सबसे करीबी दोस्त और मेरी एक्स वाइफ हैं जो मेरे और हमारे बेटों के पलों को कैमरे में कैद कर रही हैं। इसमें अपने आप में एक पल है।

ऋतिक ने आगे लिखा, ‘ये हमारे बच्चों को एक कहानी बताती है कि दुनिया में लाइन्स और आइडियाज से अलग हुआ जा सकता है, लेकिन इसके बाद भी एकजुट होना संभव है। आप लोगों के रूप में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और फिर भी अलग रह सकते हैं।’

बता दें कि ऋतिक के इस पोस्ट पर सुजैन ने लिखा, ‘ये हम हैं…हमेशा के लिए।’

बेटी सुजैन को ऋतिक के साथ देखना चाहते हैं संजय खान

दरअसल, कुछ दिनों पहले हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा संजय ने ऋतिक-सुजैन को लेकर कहा था, ‘ये बहुत ही दुखद है। शादी को अब उस तरह से सेलिब्रेट नहीं किया जाता है जैसे पहले किया जाता था। एक समय ऐसा था जब शादी जिंदगी और मौत का हिस्सा होती थी। ‘

संजय ने आगे कहा था, ‘मुझे पता है कि तलाक किसी भी इंसान को तोड़ कर रख देता है। मैंने आज तक अपनी बेटी से नहीं पूछा कि ऋतिक से अलग होने की वजह क्या थी। अच्छी बात तो ये है कि दोनों के बच्चों पर उनके तलाक का कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ा।

Exit mobile version