Site icon Overlook

ट्रिपल मर्डर में सजा मिलने को लेकर तनाव में आकर इटावा के हिस्ट्रीशीटर ने कर ली आत्महत्या!

ट्रिपल मर्डर में सजा मिलने को लेकर तनाव में आकर इटावा के गांव सुंदरा में बुधवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उस पर अलग-अलग थानों में ट्रिपल मर्डस समेत छह से अधिक मामले दर्ज हैं।  हिस्ट्रीशीटर मुकेश यादव (40) ने गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान उस तरफ दौड़ पड़े और देखा कि मुकेश का शव पड़ा है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पिता लाल सिंह ने बताया कि वह दो दिन पहले सरसों बेचने गया था और मंलवार रात को लौटा तथा  बिक्री से जो पैसे मिले थे, उसकी उसने शराब पी ली थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।और सुबह उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह अपने पीछे पत्नी अनीता, 16 वर्षीय बेटा ऋषि सहित दो बेटियां गौरी और श्रष्टि को रोते बिलखता छोड़ गया है। ऊसराहार थाना प्रभारी गंगादास गौतम दास ने बताया कि थाने में उस पर ट्रिपल मर्डर का भी मुकदमा दर्ज है।

Exit mobile version