
बस चालक जितेन्द्र (26) निवासी जारगेम, थाना शंकरगढ़, जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ को गंभीर चोट आई। एंबुलेंस से सीएचसी छावनी भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस में सवार यात्री हादसे में दूसरे वाहनों का प्रबंध कर आगे रवाना हुए। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।