Site icon Overlook

ट्रक और कार में भीषण टक्कर, सीपीयू प्रभारी की दर्दनाक मौत, गाड़ी को काट कर निकाला शव, तस्वीरें

काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड पर बुधवार देर रात हुई कार और ट्रक की भीषण टक्कर में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) के प्रभारी पवन भारद्वाज की मौत हो गई। वह तीन साल से काशीपुर सीपीयू में तैनात थे। दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

तीन साल पहले काशीपुर सीपीयू में हुई थी तैनाती

40 वर्षीय एसआई पवन कुमार भारद्वाज मूलरूप से कोटद्वार के शिवपुरी के रहने वाले थे। तीन साल पहले उनकी तैनाती काशीपुर सीपीयू में हुई थी। इस समय वह आईआईएम स्थित बैरक में रहा करते थे। बुधवार देर रात लगभग साढ़े दस बजे वह अपनी कार संख्या यूके 18 के 7664 से काशीपुर बाजार से बैरक की ओर जा रहे थे।

शव निकालने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया

इसी दौरान कुंडेश्वरी रोड पर सामने से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 38 टी 1649 से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया

Exit mobile version