Site icon Overlook

टिकटों को लेकर भारी डिमांड: 83 रिलीज से पहले ही 10 करोड़ कमा लेगी रणवीर सिंह की फिल्म!

रणवीर सिंह की फिल्म 83 इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और फैंस इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी सुनाती इस फिल्म को लेकर फैंस के एक्साइटमेंट का आलम ऐसा है कि फिल्म रिलीज से पहले ही 10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

कबीर खान ने बताया, ‘पता है, 83 मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं जानता हूं कि अगर मैं इसे ठीक नहीं बना पाया तो ये देश मुझे माफ नहीं करेगा। रणवीर सिंह के लिए भी कुछ ऐसा ही था।’

रणवीर सिंह ने की है कड़ी मेहनत

कबीर खान ने कहा, ‘रणवीर को लग रहा था कि अगर उसने कपिल देव का किरदार ठीक से नहीं किया तो लोग उसे माफ नहीं करेंगे। आप ट्रेलर में देख सकते हैं कि उसने कितने शानदार तरीके से अपना काम किया है। उसने बहुत कड़ी मेहनत की है।’ रणवीर सिंह के काम की तारीफ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज के साथ ही शुरू हो गई है।

Exit mobile version