Site icon Overlook

जौनपुर में एटीएम गार्ड की हत्या में शामिल दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे गए

जौनपुर जिले के सिंगरामऊ क्षेत्र के बहरा गांव में निर्माणाधीन फोरलेन बाईपास व जफराबाद-सुल्तानपुर रेलप्रखंड के बीच में मंगलवार की भोर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए। घटना में स्वाट टीम का सिपाही अमित राय भी घायल हो गया है।

पुलिस को उम्मीद है कि सोमवार को बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ बाजार में दिनदहाड़े वन इंडिया एटीएम लूटने आए बदमाशों में ये शामिल थे। इस घटना में  गार्ड अवध नारायण चौबे की मौत हो गयी थी। हत्या को इन्ही दोंनों बदमाशों ने अंजाम दिया था। मुठभेड़ में स्वाट टीम प्रभारी प्रभारी ओम नारायण सिंह, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर, सिंगरामऊ, बक्शा, महराजगंज की टीम शामिल रहीं। मुठभेड़ में मृत बदमाश नितिन मौर्य सिंगरामऊ क्षेत्र का रहने वाला था और दूसे बदमाश अभिषेक गौतम के बारे में पता किया जा रहा है। घायल पुलिस के जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूना लिया।

Exit mobile version