Site icon Overlook

जेल में बंद रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मिले उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज

उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद साक्षी महाराज बुधवार को सीतापुर जेल में बंद बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने पहुंचे। सेंगर दुष्कर्म के आरोप में जिला कारागार में बंद हैं। साक्षी महाराज ने करीब 40 मिनट तक सेंगर से मुलाकात की।

गौरतलब है कि सेंगर पर आरोप है कि उन्होंने चार जून 2017 को अपने आवास पर नौकरी मांगने आई पीड़िता से रेप किया था। ये केस मीडिया में कई दिनों तक चर्चा में रहा था। पीड़िता की मांग पर सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी जिस पर एजेंसी ने अनुमति दे दी थी।

सेंगर के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

Exit mobile version