Site icon Overlook

जानें टॉप 5 जिलों के नाम: वैक्सीनेशन में पहले पर कानपुर नगर, अलीगढ़ दूसरे तो वाराणसी तीसरे पर…

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के इलाकों के साथ प्रदेश की राजधानी को पछाड़ते हुए अलीगढ़ एक दिवसीय वैक्सीनेशन में रविवार को दूसरे स्थान पर काबिज रहा। प्रदेश में टॉप-5 जिलों में कानपुर नगर प्रथम, आलीगढ़ दूसरे तो वाराणसी तीसरे पर रहा।

जिससे आने वाले समय में लोगों के भीतर कोरोना से लड़ने की इम्यूनिटी बनी रहें। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 224 टीमें वैक्सीनेशन को उतारी थी। प्रत्येक टीम में दो कर्मचारियों को शामिल किया गया है। अवकाश के दिन भी इन टीमों की मेहनत और अधिकारियों की मानीर्टंग देर शाम को रंग लाई। अलीगढ़ में कुल साढ़े 20 हजार डोज लगाकर दूसरे स्थान पर रहा।

सूबे में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाले टॉप-5 जिलों के नाम

जिला वैक्सीनेशन डोज कुल वैक्सीनेश

कानुपर नगर 25,146 44,86,576

अलीगढ़ 20,574 35,27,889

वाराणसी 17,732 43,90,996

जौनपुर 16,930 46,45,380

गाजियाबाद 13,661 43,01,694

सीएमओ डॉ. आनंद कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेश में अलीगढ़ पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरे पर रहा है। जिले में वैक्सीनोन कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई। पहले स्थान पर पर पूर्वांचल का कानपुर नगर और तीसरे पर वाराणसी रहा।

Exit mobile version