Site icon Overlook

जानिये जोया किन्नर की मर्डर की कहानी ,ऑनलाइन डेटिंग एप्प के कारण हुई मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक किन्नर का मर्डर हो गया। जिसे सुनकर सभी लोग हैरान है ,घटना ऐसी थी की एक सक्श जिसकी बीवी गर्भवती थी तो उसने दूसरी लड़की को ऑनलाइन डेटिंग एप्प के द्वारा बुलाया लेकिन वह लड़की नहीं किन्नर निकला तो सक्श ने किन्नर को चिकेन काटने वाले चाकू से मार दिया और उसके दो हिस्से कर दिए। जिसके बाद एक हिस्से को बोरी में भर ग्रीन बेल्ट एरिया में फेक आया और दूसरे हिस्से को घर के बक्से में रखा रहने दिया। जो हिस्सा ग्रेन बेल्ट में फेक कर आया था वह हिस्सा सरीर का सड़को पर झाड़ू लगाने वाले आदमी को मिला जिसके बाद उसने पुलिस को सुचना दी। उसके बाद जांच सुरु हुई तो सीसीटीवी कैमरे में युवक बोरी में सव को ले जाते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने गाडी का नंबर ट्रेस किया और वह पकड़ा गया।

Exit mobile version