Site icon Overlook

जवान देखने के बाद गुस्साए फैंस ने सिनेमाघर मालिक से पैसे मांगे वापस,

शाहरुख खान की जवान का खुमार लोगों में इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है। देशभर में लोगों में फिल्म को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। इन सबके बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हाल ही में फिल्म देखने के बाद कुछ नाराज फैंस ने एक सिनेमाहॉल से ‘जवान’ के पैसे वापस करने की मांग की। उन्होंने बताया कि सिनेमाघरों ने जवान का दूसरा भाग चलाया और अंतराल प्रदर्शित करने से पहले फिल्म को कुल रनटाइम के आधे हिस्से में समाप्त कर दिया। इस अनुभव ने दर्शकों को भ्रमित कर दिया और उन्हें समझ नहीं आया कि खलनायक की कहानी खत्म होने के बाद फिल्म में क्या बचा है। उन्होंने बाद में कहा कि उन्हें पता चला कि थिएटर ने गलती से फिल्म का दूसरा भाग चला दिया और पहला भाग दिखाया ही नहीं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सिनेमा मालिकों ने उनके टिकट वापस कर दिए और उन्हें जवान के दूसरे शो के लिए टिकट भी दिए।

Exit mobile version