Site icon Overlook

जल्द जमालपुर-मुंगेर और किऊल के रास्ते दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन, आपकी लंबी दूरी का सफर बनेगा आरामदायक!

इंडियन रेलवे बहुत जल्द डबल डेकर ट्रेन चलाएगा।। इस ट्रेन में कुछ ऐेसे कोच भी होंगे, जिसमें नीचे माल ढुलाई और ऊपर सवारी की सुविधा दी जाएगी। इसको लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर) और ईस्टर्न रेलवे (ईआर) ने रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजा है।

 दिल्ली से हावड़ा रेलखंड पर भी डबल डेकर चलाने की कवायद शुरू की गयी है। फिलहाल ईसीआर ने पटना, बरौनी, कटिहार के रास्ते और पटना, किऊल के रास्ते डबल डेकर ट्रेन चलाने का रूट तय किया है। जबकि पूर्व रेलवे कोलकाता ने कम ऊंचाई वाली डबल डेकर की डिमांड की है। जो मालढुलाई और यात्री की सुविधा वाली ट्रेन होगी।

 फिलहाल डबल डेकर का प्रस्ताव अभी रेलवे के वरीय अधिकारियों को भेजा गया है। अगर अनुमति मिलती है तो, उसके पहले ईसीआर और ईआर रेलखंडों को उसके लायक बनाना होगा। इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचलान जल्द किया जाएगा।

Exit mobile version