Site icon Overlook

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 2 से 3 आतंकी घिरे

जम्मू। जम्मू-कश्मीर से आतंक के सफाए के लिए सेना के जवान पूरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों ने कुछ आतंकियों को घेरा हुआ है।

फिलहाल रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बता दें कि सुरक्षाबलों को शोपियां में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवान भी आतंकियों को मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Exit mobile version