Site icon Overlook

जम्मू -कश्मीर :जानिये साल के अंत मे कितने आतंकिओ को मारा गया

देश मे सुरक्षाबलों ने इस साल अलग-अलग लड़ाइओ मे अबतक 62 आतंकियों को मारा है। इनमें 47 लोकल और 15 विदेशी आतंकवादी  शामिल थे। बीते साल को देखते हुए इस साल कम आतंकी घटनाये सामने आयी। इन सभी घंटनाओ के दौरान हमारे कई सिपाही भी मारे गए। देश को उनकी कुर्बानी पर गर्व है. यह सभी बाते आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कही।

Exit mobile version