Site icon Overlook

जनसम्पर्क कार्यक्रम में जुटे कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल

 

 

 

 मेरठ-हापुड़- लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने आज अपने समर्थन में लोगो से जनसम्पर्क करना शुरू कर दिया है। जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रिठानी,रिझानी,अछरोड़ां शताब्दी नगर, कताई मिल , गगोल , गुमी एवं जुर्रान पुर आदि क्षेत्रों में जनसभाए की। इस जनसभाओं का नेतृत्व श्री महेंद्र गुर्जर (जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग) व उनका साथ राम पाल सिंह गुर्जर, राज एडवोकेट, राहुल सिंह, देवेन्द्र, राजेन्द्र सिंह( पूर्व सभासद) , अनिल शर्मा,प्रताप सिंह, शशि भूषण, डॉ s.p. Singh गागोल,अजय पाल गुमी आदि समर्थकों ने उनका साथ दिया। श्री अग्रवाल ने अपने जनसम्पर्क अभियान में मतदाताओं को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया और कहाकि कांग्रेस पार्टी ही देश को विकास के नए आयाम दे सकती है। उन्होंने भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहाकि भाजपा ने जनता को धर्म और जाति के आधार पर बांटकर राज हासिल किया है और आज फिर से उसी रास्ते पर है। लोगों में नफरत के बीज बोने वाले भाजपा नेताओं को सबक सिखाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को तबाह कर दिया है, युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा महज नारा बनकर रह गया है। आज किसान, युवाओं, महिलाओं के लिए देश एवं प्रदेश में परिवर्तन जरूरी है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी और जी.एस.टी. न केवल छोटे व्यापारियों और लघु उद्योगों को तबाह कर दिया बल्कि आम जनता को भी भारी कष्ट उठाने पड़े I जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई I आम लोगों को भाजपा के 5 साल के शासनकाल में झूठे आश्वासन के सिवाए कुछ भी हासिल नहीं हुआ बल्कि इसके विपरीत समाज को बांटने के षड़यंत्र रचे गए है। उन्होंने कहाकि यदि आप मुझे इस बार लोकसभा चुनाव में चुनते है तो निश्चित तौर पर मेरठ के सभी विकासकार्यों को नई दिशा मिलेगी। मेरठ का कोई भी इलाका मुझसे अछूता नहीं है यहाँ की समस्याओं से भली भांति परिचित हूँ। इस दौरान उन्होंने सभी से अपने हक़ में वोट डालने की अपील की।

Exit mobile version