Site icon Overlook

जनगणना पर पीएम से मिलने के लिए मांगा था समय, 23 अगस्त को होगी मुलाकात

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलने का समय दे दिया है, 23 अगस्त को दिल्ली में बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यह बात कही। प्रधानमंत्री की ओर से समय मिलने पर मुख्यमंत्री ने आभार जताया। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। बता दें कि नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराने के लिए 4 अगस्त को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था। मुख्यमंत्री के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी थी।  जातिगत जनगणना का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएमओ ने सीएम का आग्रह स्वीकार करते हुए पीएम से मिलने की तारीख तय कर दी है। 4 अगस्त को नीतीश कुमार ने पीएम को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था। 

Exit mobile version