Site icon Overlook

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने उप मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा, भाजपा ने किया पलटवार

बिहार में भाजपा और जदयू के बीच एक बार फिर तनातनी का माहौल है। नेताओं की बयानबाजी ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। भागलपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने उप मुख्यमंत्री पर तीखा हमाला बोला है। गोपाल मंडल ने तारकिशोर प्रसाद से इस्तीफे की मांग की है। 

विधायक ने उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर गठबंधन के नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। बाढ़ राहत शिविरों का दौरा करने के दौरान भाजपा और जदयू के नेताओं की उपेक्षा की गई। गोपाल मंडल का कहना है कि विधायक और कार्यकर्ता इंतजार करते रहे, लेकिन डिप्टी सीएम दूसरी पार्टी के नेताओं के साथ क्षेत्र में दौरा करने चले गए। 

Exit mobile version