Site icon Overlook

जदयू एमएलसी ने मंत्री रामसूरत राय से मांगा इस्‍तीफा, घुसपैठ पर गरमाई सियासत

बिहार के भूमि‍ सुधार एवं राजस्‍व विभाग के मंत्री रामसूरत राय  के सीमांचल इलाके में घुसपैठ संबंधी बयान पर सियासत तेज हो गई है। एनडीए की अहम सहयोगी दल जदयू के दो नेताओं ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर ने तो बड़ी बात कह दी है। उन्‍होंने कहा है कि यूपी चुनाव जीतने को लेकर ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। मंत्री को कैबिनेट में नहीं रहना चाहिए। इससे पहले जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने भी मंत्री के बयान को आधारहीन कहा था। जदयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि हमारे सीएम नीतीश कुमार कह चुके हैं कि बिहार में कोई घुसपैठि‍या नहीं है। यदि ये सीएम के बयान को नहीं मानते तो फिर इन्‍हें कैबिनेट में नहीं रहना चाहिए। ऐसा बयान देकर समाज में तनाव पैदा करना चाहते हैं। दीवारें खड़ी करना चाहते हैं। इसे हमारी सरकार और हमार लीडर नीतीश कुमार किसी हाल में बर्दाश्‍त नहीं करेंगे। यह सब केवल पॉलिटिकल माइलेज के लिए किया जा रहा है। उनका बयान बेसलेस है। उनकी पार्टी के बहुत सारे नेता उल्‍टे सीधे बयान दे रहे हैं। यह ठीक नहीं है। खालिद अनवर ने कहा कि उत्‍तरप्रदेश में चुनाव जीतने के लिए वे ऐसी बातें बोल रहे हैं। बिहार में बैठकर यूपी का चुनाव जीतना चाहते हैं।

 हम आपको बता दें कि बुधवार को मंत्री रामसूरत राय ने कहा था कि सीमांचल इलाके में जमकर घुसपैठ हो रहा है। वहां विदेशी मदद से जमीन खरीदी जा रही है। एक साजिश के तहत ऐसा हो रहा है। मठ-मंदिरों की जमीन पर कब्‍जा हो रहा है। इससे देश को नुकसान हो रहा है। लेकिन सरकार घुसपैठियों पर एक्‍शन करेगी। उन्‍हें चिह्नित किया जा रहा है। जो दलाल और स्‍थानीय लोग इस कार्य में लिप्‍त हैं, उनपर कार्रवाई की जाएगी।  जीतना चाहते हैं। 

Exit mobile version