Site icon Overlook

छोटी सी बात पर हुआ झगड़ा तो धारदार हथियार से की साथी की हत्या, फिर पेड़ से फंदा लगाकर दे दी जान

उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक नर्सरी में काम करने वाले एक मजदूर द्वारा अपने साथी मजदूर की हत्या करने के बाद कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि सेक्टर 125 के पास ‘हैबिटेड गार्डन’ नर्सरी में हेमराम सोम उर्फ छोटन (38 वर्ष) और पवन (35 वर्ष) काम करते थे।

एसपी ने बताया कि दर्ज मामले के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पवन ने छोटन पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी कथित रूप से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद पवन ने नर्सरी में ही स्थित एक पेड़ से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version