Site icon Overlook

छठ पूजा में इन नियमो का करे विषेस पालन –

छोटे बच्चों को पूजा का कोई भी सामान छूने नहीं  दें।
जब तक पूजा पूर्ण न हो जाए बच्चे को तब तक प्रसाद न खिलाएं, ।
छठ पूजा के समय व्रती या परिवार के सदस्यों के साथ कभी भी अभद्र भाषा का उपयोग न करें। 
जो भी महिलाएं छठ मैय्या का व्रत रखें, वह सभी चार दिनों तक पलंग या चारपाई पर न सोते हुए जमीन पर ही कपड़ा बिछाकर सोएं।
छठ पर्व के दौरान व्रती समेत पूरे परिवार सात्विक भोजन ग्रहण करे।
पूजा की किसी भी चीज को छूने से पहले हाथ अवश्य साफ कर लें। 

Exit mobile version